मेरठ, जनवरी 2 -- हस्तिनापुर। वन विभाग द्वारा अवैध कटान करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। काटे गए पेड़ों की लकड़ी भी बरामद कर कब्जे में ले ली है। क्षेत्रीय वन अधिकारी खुशबू उपाध्याय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सैफपुर फिरोजपुर के समीप से बिना अनुमति पांच शीशम के वृक्षों का कटान कर लिया। इस पर मीरापुर स्थित एक आरा मशीन पर छापामारी की तो लकड़ी बरामद कर कब्जे में लेते हुए अफसर, अब्दुल कादिर निवासी हासमपुर थाना जानसठ व मेजर सिंह सैफपुर फिरोजपुर को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि उक्त मामले में 90 हजार रुपये जुर्माने की कार्रवाई करते हुए लकड़ी को कब्जे में लेते हुए रेंज कार्यालय पर जमा कर दिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने कहा कि अवैध वृक्ष कटान एवं वन अपराध पर लगातार कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्त...