रुडकी, अप्रैल 7 -- पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के एक गांव में छापेमारी कर सौ किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया। इस दौरान कटान कर रहे आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खेलपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध कटान किया जा रहा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की जिसे देख आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से सौ किलो प्रतिबंधित मांस, कटान के उपकरण आदि बरामद किए है। साथ ही फरार आरोपियों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आरोपियों को चिन्हित कर वसीम उर्फ वीरा, राशीद व पिडु निवासी खेलपुर भगवानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रह...