वाराणसी, नवम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। दालमंडी में वीडीए की ओर से अवैध घोषित मकानों को तोड़ने पहुंची टीम का मंगलवार को महिलाओं ने कड़ा विरोध किया। समझाने के बावजूद उनके नहीं मानने और धरने पर बैठ जाने से टीम को शाम तक बिना कार्रवाई लौटना पड़ा। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने दालमंडी क्षेत्र के 12 भवनों को अवैध घोषित किया है। इनमें नई सड़क की ओर स्थित एक भवन में हाल में तोड़फोड़ भी की गई थी। दोपहर करीब एक बजे अपर जिलाधिकारी (नगर) के नेतृत्व में वीडीए, पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल और पीएसी के साथ कार्रवाई के लिए पहुंची। अवैध घोषित एक कटरे और भवन को ढहाने की कार्रवाई शुरू ही होने वाली थी कि कटरे के दर्जनभर दुकानदार और कई महिलाएं बाहर निकल आईं और विरोध करने लगीं। इसी दौरान कुछ लोगों ने अफसरों से और समय देने क...