हापुड़, अगस्त 19 -- नेशनल हाईवे 09 पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। अवैध कट, जगह-जगह गायब संकेत बोर्ड और हाईवे किनारे अतिक्रमण से लोगों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि स्थानीय लोगों की शिकायतों और कई बार लिखित रूप से ध्यान आकर्षित कराने के बावजूद जिम्मेदार विभाग अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है। हाईवे पर अवैध कटों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वाहनों का अचानक कट से निकलना अन्य राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। वहीं, मार्गदर्शन करने वाले संकेत बोर्ड कई जगह से गायब हैं, जिससे बाहरी जनपद से आने वाले वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी बीच, एनएचएआई द्वारा स्याना फाटक की तरफ बनाया गया डिवाइडर भी टूटा पड़ा है। रात के अंधेरे में इसकी वजह से गंभीर हादसों की आशंका बनी रहती है। हाईवे के ...