लखीमपुरखीरी, मई 19 -- मितौली, संवाददाता। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत मितौली पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया कि पुलिस टीम ने बटाऊ पुल से बाई तरफ नहर पटरी पर पिपिया में करीब 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बेच रहे आरोपी प्रमोद निवासी अल्लीपुर व तेन्दुआ नहर पुल के पास पिपिया में करीब 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बेच रहे आरोपी कुलदीप निवासी अल्लीपुर थाना मितौली को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...