औरैया, अगस्त 25 -- औरैया, संवाददाता। क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आबकारी विभाग कई बार कार्रवाई कर चुका है, लेकिन कारोबारियों के हौसले लगातार बुलंद बने हुए हैं। आबकारी टीम ने कस्बे के आदर्शनगर व कीरतपुर मोहल्ले में छापेमारी की। इस दौरान 42 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और करीब 1200 किलो लहन नष्ट किया गया। आबकारी निरीक्षक भगवान बख्श की अगुवाई में पुलिस टीम के साथ की गई छापेमारी के दौरान कच्ची शराब बनाने वालों के ठिकानों पर बोरों में भरा लहन नष्ट किया गया। टीम को देख मौके पर कई लोग भाग निकले। गौरतलब है कि औरैया जनपद में कच्ची शराब का कारोबार लंबे समय से सिर उठा रहा है। आसानी से उपलब्ध होने और कम दाम के कारण इसकी खपत अधिक है। विभागीय छापेमारियों के बावजूद कारोबारियों पर प्रभावी अंकुश नहीं लग पा रहा है। आबक...