रुद्रपुर, जुलाई 2 -- खटीमा। पुलिस ने एक आरोपी को 45 पाउच (लगभग 15 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक किशोर पंत ने सुजिया महोलिया क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत ग्राम देवी पुरा, थाना नानकमत्ता निवासी एक आरोपी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक कपड़े के थैले में से 45 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...