सुल्तानपुर, फरवरी 19 -- फोटो 30- लहन को नष्ट करती आबकारी टीम गोसाईंगंज,संवाददाता बुधवार को आबकारी निरीक्षक डॉ. संजय कुमार उपाध्याय की टीम द्वारा काछाभिटौरा, नटवा, बेलहरी, मीरपुर सरैया सहित गोसाईगंज थाना अंतर्गत छपराहवा, पठानीपुर, फतेहपुर संगत में दबिश दी गई। टीम द्वारा मौके पर बरामद 700 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया। इसके अलावा 94 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए कुल चार अभियोग पंजीकृत किया गया। टीम द्वारा क्षेत्र में स्थित आरओ प्लांट और कबाड़ की दुकानों की भी चेकिंग की गई। कबाड़ी की दुकानों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे किसी भी प्रकार से शराब की शीशियों का दुरुपयोग न होने दें। इस अभियान में आबकारी टीम के प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश सिंह,आबकारी सिपाही अभिनव कुमार सिंह,अनुराग वर्मा तथा वाहन चालक मोहम्मद कलीम सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

ह...