गोरखपुर, जून 30 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देश पर नगर निगम शहर में अवैध रूप से संचालित ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड को बंद करेगा। नए स्थानों पर ऑटो स्टैंड का निर्माण करेगा। इसके लिए विभिन्न स्थानों को जल्द ही चिन्हित किया जाएगा। वर्तमान में शहर में केवल चार अधिकृत ऑटो स्टैंड हैं, लेकिन कई स्थानों पर अवैध पार्किंग की जा रही है। इससे यातायात बाधित हो रहा है। चौराहों के पास खड़े ऑटो और ई-रिक्शा इस समस्या को और बढ़ा रहे हैं। इस स्थिति को सुधारने के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें रोडवेज, ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ, एडीएम सिटी सहित कई अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में महानगर के लिए नए पार्किंग स्थलों का प्रारूप तय किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि बैठक का उद्देश्य है कि सड़कों पर गाड...