नवादा, अप्रैल 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सामान्यत: ऑटो और ई-रिक्शा आदि के लिए निर्धारित स्टैंड होते हैं लेकिन संभवत: नवादा इकलौता ऐसा शहर है, जहां किसी भी सड़क पर स्टैंड बना दिया गया दिख जाता है। मनमाने तरीके से ऑटो व ई-रिक्शा चालकों द्वारा सड़क पर स्टैंड बना दिए जाने से जाम की समस्या बढ़ कर रह गयी है। यह नजारा भी किसी एक जगह का नहीं है वरन शहर के अधिकतर मुख्य मार्गों का यही हाल दिख जाता है। ऐसी स्थिति में आए दिन लोग जाम की समस्या से परेशान रहते हैं। सबसे बड़ा आश्चर्य तो यह है कि सड़क पर वाहन खड़ी करने की समस्या से वाकिफ होने के बावजूद नगर परिषद से लेकर जिला प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है और यह संकट चरम पर पहुंचता चला जा रहा है। रोचक तथ्य तो यह है कि अवैध स्टैंड में खड़ा रहने के बावजूद ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को रसीद भी कटानी पड़ती...