नई दिल्ली, जून 10 -- अमेरिका के न्यूजर्सी में भारतीय स्टूडेंट के साथ बदसलूकी के बाद मंगलवार को अमेरिकी दूतावास ने बयान दिया है। दूतावास की तरफ से कहा गया है कि अमेरिकी किसी की भी अवैध एंट्री को बर्दाश्त नहीं करेगा। अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर लिखा, अमेरिका वैध यात्रियों का स्वागत करता है। हालांकि अगर कोई वीजा नियमों का उल्लंघन करता है तो इस स्वीकार नहीं किया जा सकता। वहीं सूत्रों का कहना है कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह मुद्दा अमेरिकी दूतावास में उठाया है। इसके अलावा वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास और न्यूयॉर्क के कॉन्सुलेट ने भी प्रशासन के सामने मामला रखा है। अब तक अमेरिकी प्रशासन की तरफ कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि न्यूजर्सी के निवार्क एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को हथकड़ियां लगाकर उसे जमीन पर पटका गया था। सोशल मीडिया पर वीडिय...