कोडरमा, फरवरी 22 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने शुक्रवार को अवैध उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी कर जेसीबी को जब्त किया है। जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पंदना जंगल में जेसीबी से अवैध रूप से मोरम का उत्खनन किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही सीओ ने उक्त जगह पर छापेमारी की। पदाधिकारियों को पंहुचता देख मोरम उत्खनन मे लगे लोग वहां से भागने में सफल रहे। जबकि सीओ ने मोरम उत्खनन कर रहे जेसीबी को जब्त कर थाना ले आए। बता दें कि थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मोरम उत्खनन का कार्य पंदना जंगल समेत अन्य जगहों पर किया जा रहा है, जहां माफियाओं द्वारा पहले जेसीबी से मोरम का उत्खनन किया जाता है। फिर चालना में चालने के बाद ट्रकों में लोड कर बिहार भेजा जाता है। सीओ की कार्रवाई के बाद इस मामले में संलिप्त ल...