धनबाद, दिसम्बर 17 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी में अवैध कोयला उत्खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह कॉलोनी की महिलाएं तेतुलमारी थाना के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया। इस कारण सिजुआ-राजगंज मुख्य मार्ग पर आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हो गया। करीब 15 मिनट के बाद पुलिस के समझाने बुझाने पर सभी महिलाएं शांत हो गयी। इस मामले को लेकर पुलिस को एक शिकायत पत्र देकर करवाई की मांग की है। तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि महिलाओं की शिकायत के आलोक में जांचोपरांत करवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...