हापुड़, जून 16 -- विद्युत वितरण खंड गढ़मुक्तेश्वर में अधिशासी अभियंता कार्यालय में तैनात आउससोर्सिग कम्प्यूटर ऑपरेटर को अवैध उगाही करने के आरोप में सेवा से निष्कासित कर दिया गया है। अधिक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने कम्यूटर ऑपरेटर की सेवा निष्कासित करने की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। विद्युत विभाग में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अभी पांच दिन पहले भी विद्युत वितरण खंड पिलखुवा के मुकीमपुर बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता ट्रांसफार्मर फूंकने की गलत सूचना देने पर निलंबित कर दिया गया। जबकि मुख्य अभियंता ने अधिशासी अभियंता उप खंड अधिकारी पर कार्यवाही के लिए संस्तुति की थी। अब विद्युत वितरण खंड गढ़मुक्तेश्वर के अधिशासी अभियंता कार्यालय में आउटसोर्सिग कम्प्यूटर ऑपरेटर पर कार्य के बदले अवैध उगाही का आरोप लगा था। इ...