मधुबनी, दिसम्बर 8 -- हरलाखी,एक संवाददाता। उच्च माध्यमिक विद्यालय हरलाखी में बच्चों से अवैध उगाही किये जाने व एचएम की मनमानी के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। एचएम के रवैये से नाराज छात्र-छात्रा व उनके अभिभावक समेत दर्जनों ग्रामीणों ने सुबह नौ बजे ही विद्यालय के मेन गेट पर तालाबंदी कर दी और रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के एचएम बैद्यनाथ प्रसाद के द्वारा छात्र छात्राओं से प्रायोगिक परीक्षा,एडमिट कार्ड व सर्टिफिकेट के नाम पर अवैध उगाही की जाती है। छात्रों के अभिभावक जब इसकी शिकायत करते हैं तो एचएम धमकी देते हैं कि जहां जाना है जाओ हमको विद्यालय खर्च के लिए पैसा लेना पड़ता है। तालाबंदी के दौरान विद्यालय के गेट पर स्थानीय जिला परिषद सदस्या के पति विजय मार्शल, राघवेश चौरसिया, शिव कुमार महतो, सत्येंद्र ...