सुपौल, फरवरी 22 -- सुपौल। शिक्षा विभाग से टॉल फ्री नंबर जारी होने के बाद विभिन्न रूप से अवैध उगाही का लगातार खुलासा हो रहा है तो विभाग से भी इसपर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को डीपीओ स्थापना ने पत्र जारी कर दो एचएम को निलंबित किया है। इसमें एक डीडीओ के रूप में भी कार्यरत थे। उन्हें अवैध राशि और एक एचएम को स्कूल की व्यवस्था को लेकर निलंबित किया गया है। बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज के डीडीओ सह मध्य विद्यालय बभनगामा के धनेश्वर सरदार के खिलाफ अपर मुख्य सचिव को अवैध उगाही की शिकायत की गई थी। इसमें कहा है कि डीडीओ द्वारा शिक्षकों से संपत्ति ब्यौरा के एवज 500 रूपए लिया जाता है। इसकी जांच कराई गई तो प्रथम दृष्टि में यह सत्य पाया जा रहा है। इसको लेकर डीपीओ स्थापना ने डीडीओ को निलंबित कर दिया है। डीडीओ को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का ...