अररिया, जुलाई 20 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज में अवैध उगाही संबंधी शिकायतों मामले की जांच होगी। अधिकारी एक्शन में दिख रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद एडीएम ने रानीगंज बीडीओ को पूरे मामले की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। अंचल कार्यालय में सबसे अधिक गड़बड़ियों की शिकायत मिलने की बात सामने आ रही हेद्ध हर काम के लिए नजराना मांगने का आरोप है। बता दें कि रानीगंज अंचल क्षेत्र में इन दिनों मोटेशन से लेकर ऑनलाइन जमाबंदी, परिमार्जन प्लस आदि के नाम पर भूधरियों से अवैध उगाही का मामला खूब सामने आ रहा है। हाल के कुछ दिन पहले ही फरकिया पंचायत के कई लोगों में अंचल कर्मचारी पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया था। वहीं मोहनी पंचायत के एक किसान ने सीओ को आवेदन देकर कर्मचारी के कथित दलाल द्वारा पैसे मांगे जाने पर कार्रवाई की मां...