रामपुर, सितम्बर 11 -- नेशनल हाईवे स्थित एक होटल परिसर में बुधवार दोपहर क्षेत्र के सभी वर्गों के स्थानीय नेता, समाजसेवी व युवा एकत्र हुए। वरिष्ठ सपा नेता अमरजीत सिंह ढिल्लो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पंजाब की बाढ़ व प्रभावितों के बारे में चर्चा की गई। कहा गया कि पूरे देश की तरह स्थानीय तराई क्षेत्र के सभी वर्गों के नागरिक भी हरसंभव मदद कर रहे हैं। इसके विपरीत संज्ञान में आ रहा है कि कुछ असमाजिक तत्व इस मौके का फायदा उठाकर अवैध धन संग्रह करने लगे हैं, जिनसे सावधान रहना है। तय किया गया कि एक जिम्मेदार कमेटी गठित की जाए, ताकि इसके निर्देशन में हर प्रकार की मदद वास्तविक रूप से प्रभावितों तक पहुंच सके। संचालन डा. जनकराज सिंह ने किया। इस मौके पर भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल, पूर्व पालिकाध्यक्ष मौ. हसन खां, गुरचरण सिंह सिद्धू, ...