मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- ई रिक्शा चालकों की मनमानी से सभी परेशान है। अधिकांश चौराहे ई रिक्शा चालकों की मनमानी से जाम रहते हैं। कमालपुरी चौराहा पर हालत सबसे ज्यादा खराब है। यहां अवैध स्टैंड बना लिया गया है, जिससे प्राइवेट बस यूनियन को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बस यूनियन ने रविवार को प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन देकर अवैध स्टैंड हटवाने की मांग की है। रविवार को बस यूनियन पदाधिकारी अध्यक्ष महिपाल राजपूत उर्फ गुड्डू भाई के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे। बस यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि कमालपुरी चौराहा पर एक व्यक्ति अवैध वसूली कर हाईवे पर ई रिक्शा खड़ी करवा कर दुर्घटनाओं को बढ़ावा देता है और इससे बस मालिकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार और मंडलायुक्त के सख्त निर्देश हैं कि लिंक मांगों पर ई-रिक्शा का संचालन न होने दिया...