संतकबीरनगर, अप्रैल 7 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। सीओ ट्रैफिक अजय सिंह की अगुवाई में रविवार को अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस ने सड़क किनारे से अतिक्रमण भी हटवाया और लोगों को जागरूक किया। सीओ ट्रैफिक अजय सिंह ने बताया कि मेंहदावल बाईपास से लेकर समय माता मंदिर तक ई-रिक्शा वाहनों के रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। ई-रिक्शा वाहनों का चालान भी किया गया। इसके अलावा फुटपाथ के किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, अनियमित तरीके से किए गए वाहन पार्किंग को हटाया गया। लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जिसमें चालकों को बताया गया कि वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठाएं। बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाए। नशे की हालत में गाड़ी न चलाए और वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने की नसीहत दी गई। साथ ही लोगों से अ...