नई दिल्ली, मई 25 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के एमएस पार्क स्थित रामनगर इलाके में रविवार सुबह अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में भीषण आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के दौरान यहां चार्ज हो रहे वाहनों में से कुछ की बैटरी फटने से आग इतनी तेजी से फैली कि चार्जिंग स्टेशन में सो रहे लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इससे पहले दस ई-कार्ट्स व दो बाइक जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर अवैध चार्जिंग प्वाइंट बनाने वाले विनोद राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि चार्जिंग स्टेशन में गन्ना जूस मशीनों वाली मोडिफाइड ई-रिक्शा को चार्ज कि...