मुजफ्फर नगर, मार्च 7 -- संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि नगर में अवैध ई-रिक्शा व नाबालिगों द्वारा चलाई जा रही ई-रिक्शाओं पर रोक लगाई जाए तथा प्रत्येक रूट पर कलर के अनुसार ई-रिक्शाओं का संचालन कराया जाए। दो दिन पूर्व ट्रैफिक एडवायजरी लागू होने से बुजुर्गो, महिलाओं, विकलांगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। ट्रैफिक विभाग द्वारा ई-रिक्शाओं की आरसी व चलाने वाले का ड्राइविंग लाइसेस भी चैक किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में संजय मिश्रा, सतपाल सिंह माना, राकेश त्यागी, शलभ गुप्ता, स. बलविंदर सिंह, पवन वर्मा, सुनील तायल, रवि शर्मा, सुखबीर सिंह, रमन शर्मा, विक्की चावला, विशाल जैन, विजय प्रताप आदि शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...