मेरठ, अक्टूबर 14 -- जिले में संचालित अवैध ई-रिक्शा, जुगाड़ के संचालन पर रोक के लिए अब उनकी कंपनियों पर ही सीधी कार्रवाई होगी। इसको लेकर डीएम डा. वीके सिंह ने पांच विभागों को जिम्मेदारी दी है। इन पांच विभागों की समिति की रिपोर्ट पर अब आगे की कार्रवाई होगी। डीएम ने कहा कि अपंजीकृत ई-रिक्शा और स्थानीय स्तर पर निर्मित जुगाड़ पर सख्ती से कार्रवाई आवश्यक है। डीएम की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि परिवहन आयुक्त के निर्देश पर पूर्व में निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग और अपंजीकृत ई-रिक्शा/स्थानीय स्तर पर निर्मित जुगाड़ को लेकर अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान यह संज्ञान में आया कि जिले में बड़ी संख्या में अपंजीकृत ई-रिक्शा/स्थानीय स्तर पर निर्मित जुगाड़ आदि वाहनों के संचालन से ही जाम की समस्या हो रही है। ऐसे में प्रशासन का मानना है कि अपंजीकृ...