रामगढ़, मई 29 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। सीसीएल तोपा परियोजना के सुरक्षा विभाग के पकड़े गए अवैध ईंट लदा एक ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाकर ले भागे। ट्रैक्टर का नंबर जेएच02एएल 2893 है। इस संबंध में तोपा परियोजना के सुरक्षा प्रभारी शंकर राम ने कुजू ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। जिसमे कहा गया है कि चटनिया धौड़ा कुजू का रहने वाला 35 वर्षीय विजय कुमार सीसीएल तोपा परियोजना खान के बनवार चेक पोस्ट में एक ट्रैक्टर ईंट अवैध तरीके से बनवार चेक पोस्ट में जबरदस्ती बैरियर उठा कर जाने का कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसे बुधवर को देर शाम में पकड़ लिया गया। इसके कारण सरकारी काम में बाधा उत्पन्न हो गई। साथ ही रिफाइड सिस्टम खराब हो गया। सुरक्षाकर्मी जब ट्रैक्टर के ड्राईवर से पूछताछ करने लगे तो जोर जबरदस्ती करने लगा। साथ ही यह कहते हुए कि हम जाएंगे द...