औरंगाबाद, मई 9 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से संचालित दो ईंट भट्ठों के खिलाफ जिला खान निरीक्षक राजू कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। ये भट्ठे बिना समेकित खनन स्वामित्व और आवश्यक दस्तावेजों के ईंट व मिट्टी का अवैध निष्कासन कर रहे थे। इससे सरकारी राजस्व और पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा था। जिन ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई हुई है उनमें फिदा बिगहा के मेसर्स जनता ईंट उद्योग के प्रोप्राइटर राजा बिगहा के मो. साजिद हैं। माड़ीपुर के मेसर्स राज ईंट उद्योग के प्रोप्राइटर माड़ीपुर के सुधांशु कुमार हैं। खान निरीक्षक ने बताया कि दोनों संचालक नियमों का उल्लंघन कर चिमनी भट्ठा चला रहे थे। उनके खिलाफ खनन नियमावली, संबंधित अधिनियमों और भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही इन भट्ठों के संचालन...