लातेहार, नवम्बर 25 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में अवैध ईंट भट्ठा संचालित करने को लेकर संचालक सक्रिय हो गए हैं। अवैध ईंट भट्ठा संचालित करने के लिए कई गांवों में अवैध ढंग से बड़े पैमाने पर जमीन से मिट्टी का उत्खनन कर ईंटो का निर्माण शुरू हो गया है। बताया जाता है कि हरेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुर्गीडीह, घोडाकरम, लुहुर , मिठहा, आदि जगहों पर ईंट भट्ठा संचालित किया जाना है। उन जगहो पर अवैध ढंग से भारी मात्रा में मिट्टी का उत्खनन और ईंटो का निर्माण होने लगा है। कई अवैध बंगला और चिमनी ईंट भट्ठा संचालित किया जाता है। बरवाडीह के सीओ लवकेश सिंह से इस बारे में सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होने मोबाइल रिसीव नही किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...