लातेहार, अप्रैल 20 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में विभिन्न जगहों पर संचालित अवैध ईंट-भट्ठा संचालकों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। खबरों के अनुसार मुर्गीडीह, लुहूर आदि जगहों पर अवैध ढंग से ईंट-भट्ठा चल रहे हैं। शुरू में कार्रवाई को लेकर पूरा तामझाम किया गया था, लेकिन अब तक नहीं हुई। चिमनी ईंट-भट्ठा के लाखों ईंट को बिना कोई चालान, रसीद के अब तक बेचे जा रहे हैं। राजस्व का नुकसान भी हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...