लातेहार, अप्रैल 26 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में विभिन्न क्षेत्रों में संचालित अवैध बंगला ईंट भट्ठा संचालकों ने कार्रवाई से बचने के लिए नया तरीका ढूंढ निकाला है। उनमे से कई संचालक द्वारा यह कहकर विभागीय अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की जा रही है कि वह अपने उपयोग के लिए बंगला ईंट भट्ठा लगाए हैं। उन ईंटो से वह अपना घर बनाएंगे, जो जांच का विषय बन गया है। उनमे से ऐसे कई धंधेबाज हैं जो हर साल अवैध रूप से बंगला ईंट भट्ठा लगाते हैं और लाखों की कमाई करते हैं। अपना उपयोग के लिए कुछ हजार ईंट निर्माण की छूट रहने की आड़ में अवैध बंगला ईंट भट्ठा संचालित किया जाता है।इधर बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने बताया कि बंगला ईंट भट्ठा की जांच की गई थी । जांच में अपना उपयोग करने के लिए ईंट का निर्माण करने की बात संचालको द्वारा कही गई। उन्होंने कह...