बक्सर, मई 14 -- फोटो संख्या-18, कैप्सन- बुधवार को कठार में आरा मशीन पर छापेमारी कर सामान जब्त कराते पुलिसकर्मी। कृष्णाब्रह्म, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कठार गांव में गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग द्वारा अवैध आरा मिल पर छापेमारी कर सीज की कार्रवाई की गई। बक्सर, आरा व पीरो रेंज की संयुक्त टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से धावा बोल कार्रवाई की गई। साथ ही बिहार काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम-1990 और भारतीय वन अधिनियम-1927 के उल्लंघन के आरोप में वनवाद दर्ज कराया गया। कार्रवाई के संबंध में बक्सर के रेंज ऑफिसर सुरेश कुमार ने बताया कि जिला पर्यावरण समिति, बक्सर के दिशा-निर्देश के आलोक में अवैध आरा मिल का सीज की कार्रवाई की गई है। वहीं संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिसे अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए कोर्ट में भेजने की तैयारी की जा रही है।...