सुल्तानपुर, जून 29 -- गोसाईगंज। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली में अवैध आरा मिल संचालन को लेकर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सेक्शन अधिकारी वृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने आरा मशीन के ढांचे को नष्ट करते हुए पिता- पुत्र के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वन विभाग के बीट प्रभारी देवनाथ यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि इटकौली निवासी पिता- पुत्र रफीक अहमद व अफरोज अहमद द्वारा पूर्व में अवैध आरा मिल संचालन करने पर जड़ से ढांचा ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई थी। इस बीच 27 जून को सूचना मिली कि फिर आरोपितों द्वारा अवैध आरा मशीन का संचालन रात में किया जा रहा है। जिस पर 28 जून की रात उप क्षेत्रीय वन अधिकारी वृजेश यादव ने बीट प्रभारी देवनाथ यादव के साथ इटकौली में छापेमारी की। यहां पाया गया कि ढांचा तैया...