जहानाबाद, दिसम्बर 25 -- अरवल, निज संवाददाता। औरंगाबाद वन प्रमंडल पदाधिकारी निर्देशानुसार वन विभाग के अधिकारियों द्वारा 25 दिसंबर परासी थाना अंतर्गत ग्राम मिर्जा बिगहा एवं मखदुमाबाद में संचालित अवैध आरा मशीनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में बिना वैध अनुमति व लाइसेंस संचालित आरा मशीनों को चिन्हित करते हुए विभागीय अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान टीम ने क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया और अवैध लकड़ी कटान से जुड़े संभावित गतिविधियों की भी पड़ताल की। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि वन संरक्षण एवं पर्यावरणीय संतुलन के मद्देनज़र इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े ...