हरदोई, अक्टूबर 11 -- बेनीगंज। कोतवाली क्षेत्र में दीपावली को देखते हुए नायब तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी बेनीगंज की मौजूदगी में शनिवार को बेनीगंज नगर के बस स्टॉप के पास गोला बारूद की दुकान अवैध तरीके से चला रहे सुधीर कश्यप के यहां छापा मारा गया। भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। इसके बाद सुधीर को हिरासत में लेकर पुलिस कोतवाली चली गई। कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश सरोज ने बताया कि त्योहार को देखते हुए पुलिस भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नजर रखे है। इसी के तहत शनिवार को यहां छापा मारा गया है। आरोपी पुलिस हिरासत में है। पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...