कन्नौज, अक्टूबर 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग के संयुक्त अभियान में आतिशबाजी पटाखों के अवैध निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अभी तक पांच दुकानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की गई है। अग्निशमन विभाग के एफएसओ प्रांशू अवस्थी ने बताया कि कस्बा सिकंदरपुर के लाइसेंस धारक मो.अशफाक पुत्र मो.उस्मान के यहां 3 सितंबर को की गई छापामारी में निर्धारित 15 किलो क्षमता की बजाय 77 किलो आतिशबाजी बनाने हेतु विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। इसी तरह 7 सितंबर को सकरावा थाना क्षेत्र के मुर्रा ग्राम में यूसुफ उर्फ बबलू पुत्र सैय्यद के विरुद्ध अवैध तरीके से आतिशबाजी की सामग्री, पटाखे आदि बाहरी कमरे में रखे मिले थे। छिबरामऊ के बहवलपुर गांव निवासी संतोष सक्सेना पुत्र शिवकुमार के यहां की गई छापेमारी में भारी मात्...