हाथरस, सितम्बर 6 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। जीटी रोड स्थित ईदगाह मोड़ के समीप एक गोदाम में अवैध रूप से रखी देसी आतिशबाजी में गुरुवार की रात्रि आग लग गई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कस्बा में अलग-अलग क्षेत्रों में बिक रही अवैध आतिशबाजी पर नाराजगी जताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है। ईदगाह मोड़ की समीप एक आतिशबाजी गोदाम में रखी अवैध रूप से बनी देसी आतिशबाजी में आग लग गई। जिसको लेकर घर में हड़कंप में मच गया और आनन-फानन में अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तथा दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई जिसने आग पर काबू पाया। बता दें की जीटी रोड लाला के नगला में अनेक दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से खुलेआम आतिशबाजी बेची जा रही है। जिसके चलते कभी भी गंभीर हादसा घटित हो सकता है। पुलिस के अनु...