बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- बुलंदशहर। अवैध आतिशबाजी की बिक्री एवं भंडारण के चलते होने वाले हादसों को रोकने के लिए प्रदेशभर में पुलिस विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। जिलों में पुलिस टीमें बनाकर अवैध आतिशबाजी की बिक्री एवं भंडारण का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान 25 अक्तूबर तक चलेगा। इस अभियान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को रोजाना भेजी जाएगी। गौरतलब है कि जिला बुलंदशहर में ही बीते एक पखवाड़े के दौरान करीब 30-40 लाख रुपये की अवैध आतिशबाजी जब्त की जा चुकी है। कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र से ही लाखों रुपये की अवैध आतिशबाजी बरामद हुई है। जाहिर है कि आतिशबाजी की अवैध बिक्री और भंडारण के पीछे कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही ही जिम्मेदार होती है। अवैध भंडारण वाले स्थानों पर आग से बचने के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं किए जाते हैं। ऐसे में जरा सी...