बदायूं, मई 19 -- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कानोकान खबर नहीं है लेकिन दलाल और अवैध अस्पताल संचालक कभी सीएमओ तो कभी एसीएमओ बनकर लोगों को गुमराह कर धमका रहे हैं। एसीएमओ बनकर आशा कार्यकर्ता को ही अवैध अस्पताल संचालक ने जमकर धमकाया। आशा कार्यकर्ता ने पड़ताल की तो पता चला कि अवैध अस्पताल संचालक है जो उसको धमका रहा है। इसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रविवार को सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुई है। यह ऑडियो एक अवैध अस्पताल संचालक की बताई जाती है। वजीरगंज ब्लाक के गांव पनौटा की आशा मीना के पास काल आती है जिसमें फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को जिला महिला अस्पताल से एसीएमओ बता रहा है। फोन पर कह रहा है कि आपका क्या मामला चल रहा है फोन सीएमओ का अभी आया था, कार्यालय से गाड़ी से निकला हूं। आशा को धमकाता है कि आप प्रसूता को जिला महिला अस्...