बगहा, मई 18 -- रामनगर,एप्र/ संसू। रामनगर में अवैध अस्पताल में प्रसव के बाद शनिवार शाम में जच्चा व बच्चा दोनों की मौत हो गई। मामला राज शिव मंदिर के समीप स्थित अर्जुन नगर मुहल्ले का है। प्रसूता व नवजात की मौत के बाद फर्जी महिला चिकित्सक व अस्पताल के सभी कर्मी फरार हो गए हैं। प्रसूता सिगड़ी बहुअरी गांव निवासी संदीप राम की पत्नी चिंता देवी (25) थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि फर्जी चिकित्सक के सबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। अस्पताल वाला मकान स्व. अनिरुद्ध सिंह की पत्नी ऊषा सिंह का बताया गया है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम चिंता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार की शाम मे...