औरंगाबाद, मार्च 5 -- मदनपुर प्रखंड में अवैध रुप से संचालित निजी अस्पतालों की जांच डीएम के निर्देश पर जांच टीम द्वारा की गई। जांच के दौरान अनेकों गड़बड़ियां पाई गई हैं। डाक्टर का लाईसेंस नहीं था। प्रदूषण रोकने के लिए रजिस्ट्रेशन, फायर गैस की व्यवस्था नहीं मिली। कचरा का निष्पादन, बायो आदि का रजिस्ट्रेशन, फर्मास्यूटिकल रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया। जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनिल कुमार के नेतृत्व में यहां जांच की गई। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। मदनपुर में पिछले दिनों एक निजी न्यू हेल्थ केयर अस्पताल में प्रसव को लेकर एक महिला के ऑपरेशन के दौरान नस कट जाने से अधिक खून बहने लगा। बाद में इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। डॉक्टर के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया गय...