रामपुर, जून 22 -- थाना क्षेत्र के कासमनगला गांव स्थित एक हॉस्पिटल संचालक व नगर के एक अन्य झोलाछाप की लापरवाही से नवजात की मौत और महिला की हालत गंभीर होने के मामले में पुलिस की कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को दोनों अस्पतालों को सीज कर दिया। मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा फहीम समेत दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मुकदमे में नामजद एक आरोपी फहीम को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया था। शनिवार को नोडल अधिकारी डॉ. केके चहल ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और अनियमित रूप से संचालित दोनों हॉस्पिटल को सील कर दिया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर में पहुंचने की सूचना पर अन्य झोलाछापों में भी हड़कंप मच गया। अधिकतर झोलाछाप अपने क्लिनिक बंद कर खिसक लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...