अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- (सवालों में अस्पताल) अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की शह पर अवैध अस्पतालों और बिना पंजीकरण क्लीनिकों का संचालन बेखौफ जारी है। कार्रवाई के नाम पर केवल नोटिस थमाकर विभाग नियम पालन का ढोंग करता दिख रहा है। अतरौली, इगलास, गभाना और अन्य क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर की ओट लेकर इलाज का कारोबार खुलेआम चल रहा है। स्थिति तब और गंभीर होती है जब अस्पतालों की सीलिंग से लेकर सील खोलने तक की प्रक्रियाओं की फाइलें भी संदिग्ध तरीके से दबा दी जाती हैं। विभागीय उदासीनता विधायकों तक के रडार पर आ चुकी है, पर हाल अभी भी जस का तस है। स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण और कमजोर निगरानी व्यवस्था ने अवैध अस्पतालों और मानकविहीन क्लीनिकों के संचालन को खुला लाइसेंस दे दिया है। अतरौली, इगलास, गभाना, खैर, चंडौस सहित कई क्षेत्रों में बिना पंजीकरण...