कुशीनगर, सितम्बर 9 -- कुशीनगर। मोतीचक सीएचसी के अंतर्गत मात्र दो अस्पताल ही पंजीकृत हैं। बाकी करीब 48 अस्पताल अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं। मोतीचक सीएचसी के एमओआईसी डॉ. राजेश मद्धेशिया ने अवैध रूप से संचालित हो रहे सभी निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही आदेश मिलेगा, अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी। निजी अस्पतालों में लगातार हो रही असमय मौतों को देखते हुए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर निजी अस्पतालों के बारे में डेटा इकठ्ठा करने को निर्देश दिया था। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के एमओआईसी अपने अपने क्षेत्र में वैध व अवैध अस्पतालों की सूची तैयार कर डीएम को सौंपते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर चस्पा किया। डीएम के निर्देश पर अवै...