देवरिया, जनवरी 16 -- देवरिया, निज संवाददाता अधीक्षक और प्रभारी चिकित्साधिकारी अबैध अस्पतालों को चिन्हित करेंगे। इसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने सभी अधीक्षक और प्रभारी चिकित्साधिकारियों को पत्र भेजा है। इसमें बिना पंजीकृत हॉस्पिटल, क्लिनिक, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों का ब्योरा मांगा है। दस बिंदुओं पर सीएमओ ऑफिस को सूचना देनी होगी। जिला मुख्यालय से लेकर उप नगरों तक में बिना पंजीकरण के अवैध हॉस्पिटल, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी से यह मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। वह कई बार मरीजों का दाम और जान दोनों ले लेते हैं। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम दिव्या मित्तल ने अबैध हॉस्पिटल, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाह...