मऊ, अक्टूबर 29 -- मऊ, संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद घोसी राजीव राय की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के प्रारंभ में सांसद ने अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अवैध अस्पतालों के विरुद्ध अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। अब तक हुई कार्रवाई से असंतुष्ट सांसद ने नियमानुसार अवैध अस्पतालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सांसद ने जिला एवं महिला अस्पताल सहित समस्त समुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टरों की रेंडमली उपस्थित चेक करने के निर्देश दिए। मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं करने वाले प्राइवेट हॉस्पिटलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा। विद्युत ...