लखनऊ, मार्च 12 -- पाकिस्तान निर्मित पिस्टल के साथ कैसरबाग बस स्टेशन पहुंची थी बुर्का पहन कर बस से पहुंची थी, एसटीएफ पहले से मौजूद थी बस स्टेशन पर पहले भी हथियारों के साथ पकड़ी जा चुकी, जमानत पर बाहर थी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एसटीएफ की वाराणसी टीम ने अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल महिला तस्कर मुस्कान तिवारी को बुधवार सुबह कैसरबाग बस स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया। वह बुर्का पहन कर बस से कैसरबाग बस अड्डे पर पहुंची थी। उसके पास चार हथियार व सात मैंगजीन बरामद हुई हैं। इनमें से एक असलहा पाकिस्तान में बना बताया जा रहा है। यह महिला तस्कर शुभम सिंह गिरोह के लिए काम करती है और पहले भी पकड़ी जा चुकी है। इस समय वह जमानत पर बाहर थी। एसटीएफ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार महिला की पहचान जौनपुर के रुधौली मुस्कान तिवारी के रूप में हुई। ...