जौनपुर, फरवरी 9 -- जौनपुर। सरायख्वाजा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए संचालन करने वाले एक 1 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मौके से कुल 9 अवैध शस्त्र (निर्मित व अर्धनिर्मित) व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। थाना सरायख्वाजा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अनापुर चौराहे के निकट राजेश वेल्डिंग शॉप से अवैध असलहां बनाने काम किया जा रहा है। पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए 32 बोर पिस्टल (बिना मैगजीन), 315 बोर देशी तमंचा, 7 पिस्टल बाडी, 12 अर्धनिर्मित मैगजीन कवर, 5 स्लाइड, 8 नाल, 10 रिपिट (फायरिंग पिन रोड), मिली मशीन एक, 2 ड्रील मशीन, 1 डिग्री कंपास, 2 हथौड़ी, 1 पिलास, 1 सिलाई रिंच को मौके से बरामद किया। दुकान के मालिक संजीव बिंद उर्फ संजू पुत्र राजेश बिंद निवासी जमुहाई थाना सराय...