संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- संतकबीरनगर/नाथनगर, निज संवाददाता। महुली पुलिस ने रविवार की देर शाम मैनसिर चौराहा से मोलनापुर जाने वाले मार्ग पर स्थित टॉवर के पास से सोशल मीडिया पर धौंस जमाने की नीयत रखने वाले 03 रीलबाज आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल, कट्टा, कारतूस, चार अदद मोबाइल और 02 बाइक बरामद किया। पकड़े गए तीनों आरोपी गोरखपुर जिले के निवासी है। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर एसआई राकेश कुमार गुप्ता, कांस्टेबल अरविंद यादव, कांस्टेबल अभिषेक सिंह, कांस्टेबल विजय गौतम, कांस्टेबल अजीत गुप्ता ने मैनसिर तिराहे के पास से घेराबंदी करके बुलेट और बाइक सवार तीन आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान रंजीत उर्फ धीरज निवासी परमेश्वरपुर थाना हरपुर बुदहट, गोरखपुर, अंकित ...