संभल, नवम्बर 18 -- मोहल्ला शक्ति नगर में अतिक्रमण के बाद बनाई गई नवनिर्मित सड़क में खामियों की शिकायत पर एसडीएम ने 4 नवंबर को निरीक्षण किया था। सड़क दुरुस्त कराने के साथ - साथ सड़क के बीच लगे खंभे हटाए जाने के निर्देश दिए थे। दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी खंभे नहीं हटाए गए है। लोगों द्वारा शक्तिनगर की हाल ही में बनी सड़क की शिकायत उप जिलाधिकारी से की जा रही थी। जिसको लेकर एसडीएम ने चार नवंबर को मौके पर जांच की थीं। जांच के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से जानकारी की थी। जहां उन्होंने जांच के दौरान पाया कि सड़क के किनारों पर सड़क उखड़ी हुई थी। जिसको लेकर उन्होंने जेई को तत्काल प्रभाव से सड़क की मरम्मत करने के आदेश दिए। साथ ही सड़क के बीचो-बीच लगे खंभों को भी जल्द से जल्द साइड में करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। करीब द...