सासाराम, जुलाई 14 -- सासाराम, एक संवाददाता। जिले में अवैध अल्ट्रसाउंड केंद्र संचालन करने वाले को अब खैर नहीं होगी। स्वास्थ्य विभाग अवैध अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी संचालकों पर नकेल कसेगी। इसके लिए विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। बताया जाता है कि अवैध अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी की जांच करने के लिए धावा दल का गठन किया गया है। इसके लिए तीन पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों में जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है। टीम प्रतिमाह पांच-पांच अवैध अल्ट्रसाउंड केंद्रों की जांच कर प्रतिवेदन विभाग को समर्पित करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...