गोपालगंज, दिसम्बर 6 -- कुचायकोट। प्रखंड सहित जिले में संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी और नर्सिंग होम की जांच के लिए मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है। नेचुआ जलालपुर के निवासी एवं आरटीआई कार्यकर्ता राधवेश द्विवेदी ने अपने पत्र में कहा है कि कई स्थानों पर बिना प्रशिक्षण प्राप्त लोगों द्वारा तथा बिना सरकारी पंजीकरण कराए अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड और नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है, जो जनजीवन के साथ गंभीर खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि इलाज और जांच के नाम पर मरीजों से आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इससे पहले भी वे स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित कार्यालयों को पत्र भेजकर ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण अब मानवाधिकार आयोग का हस्तक्षेप आवश्यक हो गया है।

हिंदी हिन्...