गिरडीह, जुलाई 27 -- सरिया। अब भ्रूण जांच करने वाले लोगों या उन्हें सहयोग करने वालों पर बड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सरिया बगोदर अनुमंडल कार्यलय ने सड़कों पर एनाउंस कर दिया है। जिसमें बताया जा रहा है कि भ्रूण जांच हेतु अल्ट्रासाउंड के लिए किराए पर दुकान या मकान दिए जाने वाले लोगों पर पीसीएनडीटी एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि जो लोग भ्रूण जांच करते हैं। ऐसे लोगो को सहयोग करनेवाले बराबर के दोषी होंगे इसलिए इस तरह के तत्वों को भाड़ा देने से पहले पूरी जांच पड़ताल कर लें। इसे लेकर नगर पंचायत सरिया एवं आसपास के पंचायतों में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सजग किया जा रहा है। इधर इस तरह की सूचना मिलने पर अवैध अल्ट्रासाउंड करनेवालों में हड़कम्प मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...